1250 ग्राम चरस के साथ एक नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बहराइच थाना मोतीपुर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे सघन चेकिंग अभियान के सम्बन्ध में दिये गये निर्देश के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री डा0 पवित्र मोहन त्रिपाठी व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय मिहीपुरवा श्री राहुल पाण्डेय के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो की रोकथाम जुर्म जरायम को रोकने हेतु मुझ प्रभारी निरीक्षक श्री ददन सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 25.06.2024 को थाना क्षेत्र अन्तर्गत वहदग्राम बस्थनवा से बलईगांव जाने वाले रोड पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त संतोष थारु पुत्र विश्राम थारु उम्र 32 वर्ष निवासी अचकवा दा0 बलईगाव थाना मोतीपुर जनपद बहराइच को मय 1250 ग्राम चरस व अल्टो कार यू0पी0 32 MZ 6133 के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 328/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि मै उ0नि0 अश्वनी कुमार पाण्डेय मय हमराह हे0का0 अमरचन्द यादव का0 ललित यादव व एसएसबी बल के साथ देखभाल क्षेत्र चेकिंग वाहन /संदिग्ध व्यक्ति रोकथाम जुर्म जरायम रोकथाम तस्करी हेतु क्षेत्र मे मामूर था दौरान चेकिंग अभियुक्त संतोष थारु पुत्र विश्राम थारु उम्र 32 वर्ष निवासी अचकवा दा0 बलईगाव थाना मोतीपुर जनपद बहराइच को 1250 ग्राम चरस व अल्टो कार यू0पी0 32 MZ 6133 के साथ गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानी पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया ।
गिरफ्तारी टीम
1. प्रभारी नि0 श्री ददन सिंह
2. उ0नि0 अश्वनी कुमार पाण्डेय
3. हे0का0 अमरचन्द यादव
4. का0 ललित कुमार
5. एसएसबी बल