लैपटाप चोरी करने वाले दो अभियुक्त को 1560 ग्राम अवैध गांजा के साथ किया गया गिरफ्तार-
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बस्ती थाना हरैया उ0नि0 श्री संजय कुमार सिंह मय टीम द्वारा शातिर अपराधी 1-विनय भास्कर सिंह पुत्र हरिशंकर सिंह साकिन एकड़गी थाना हरैया जनपद बस्ती 2-अमित कुमार वर्मा S/O विजय कुमार वर्मा R/O चमरहिया थाना हर्रैया जनपद बस्ती जो नशे का धंधा भी करते है , को आज दिनांक 22.06.2024 को पुलिस की सक्रियता से चोरी किये किये गये 02 अदद लैपटाप व 1560 ग्राम अवैध गांजा के साथ कैलवरी स्कूल के पीछे बहद ग्राम कस्बा हरैया मार्ग के पास समय 09.40 बजे गिरफ्तार कर थाना हरैया पर मु0अ0सं0 117/2024 धारा 8/20 NDPS Act व मु0अ0सं0 118/2024 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा गया ।
गिरफ्तार करने वाले टीम का विवरणः-
1. प्रभारी निरीक्षक हरैया श्री राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह जनपद बस्ती
2. उ0नि0 श्री संजय सिंह थाना हरैया जनपद बस्ती ।
3. हे0का0 सन्तोष यादव थाना हरैया जनपद बस्ती।
4. हे0का0 उमेश कुमार थाना हरैया जनपद बस्ती।
5. का0 प्रमोद सिंह यादव थाना हरैया जनपद बस्ती।
6. का0 विश्वजीत विश्वकर्मा थाना हरैया जनपद बस्ती।
7. का0 पवन कुमार यादव थाना हरैया जनपद बस्ती।