गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त की लगभग 40 लाख रूपए की सम्पत्ति को जब्त किया गया
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर थाना कैम्पियरगंज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने एवं गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कैंम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में श्रीमान् जिलाधिकारी गोरखपुर के आदेश के क्रम में मु0अ0सं0 247/2024 धारा 2 ख(1) (9) व 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त विकास सिन्हा पुत्र प्रमोद कुमार सिन्हा निवासी म0नं0- 99 वार्ड नं-28 थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर के द्वारा परिजनों के नाम पर अपराध से अर्जित की गयी सम्पत्ति (जमीन अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रूपये) को थानाध्य़क्ष कैम्पियरगंज अनुप कुमार सिंह तथा नायब तहसीलदार चौरी-चौरा की मौजूदगी में उ0प्र0 गिरोह बन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधि0 की धारा 14 (1) के अन्तर्गत जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी । जब्त की गयी सम्पति की अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रूपए है । अभियुक्त के विरूद्ध कार्यवाही प्रचलित है ।
अभियुक्त का नाम पता व आपराधिक इतिहास-
विकास सिन्हा पुत्र प्रमोद कुमार सिन्हा निवासी म0नं0- 99 वार्ड नं-28 थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
1- मु0अ0सं0 571/23 धारा 419,420,467,468,471भादवि थाना चिलुआताल गोरखपुर
2- मु0अ0सं0 783/23 धारा 420,406,506 भादवि थाना शाहपुर
3- मु0अ0सं0 786/23 धारा 34,386,504,506 भादवि थाना शाहपुर
जब्त की गयी सम्पत्ति का विवरण-
परिजनों के नाम से जमीन अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रूपया