ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक अपराध के मार्गदर्शन में, सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी कैण्ट द्वारा बढ़ते हुए साइबर अपराध के रोकथाम के दृष्टिगत थानों पर एक साइबर क्राइम एक्सपर्ट टीम बनाये जाने तथा साइबर क्राइम के रोकथाम हेतु जागरुक किये जाने के संबंध में आज दिनांक 23-06-2024 को पुलिस लाइन गोरखपुर के व्हाइट हाउस में साइबर नालेज टेस्ट का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के प्रत्येक थानों से 02 उ0नि0 व 02 आरक्षी/ मुख्य आरक्षी ने प्रतिभाग किया ।
जिसमें साइबर अपराध की रोकथाम के लिए पुलिसकर्मियों को साइबर क्राइम एक्सपर्ट ट्रेनिंग दी गयी । साइबर क्राइम एक्सपर्ट टीम का मुख्य उद्देश्य थाना क्षेत्र में होनें वाले साइबर अपराध के संबंध में फर्स्ट रिस्पॉण्डर की भूमिका निभाना है साथ ही साथ आमजनमानस को साइबर अपराध के रोकथाम संबंध में जागरूक किया जा सके ।