हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी गोरखपुर एवं अमर उजाला के संयुक्त तत्वाधान में विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून को रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में किया जा रहा है,
यह जानकारी देते हुवे इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के रक्तदान प्रभारी ज्ञानेंन्द्र ओझा ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के सिफारिश के अनुसार देश के आबादी का 1% से 3% आबादी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए तभी हर मिनट आवश्यकता वाले ब्लड की आपूर्ति कर मानव का जीवन बचाया जा सकता है, श्री ओझा ने बताया कि इन्सुलिन न लेने वाले सुगर के मरीज भी रक्तदान कर सकते हैं, दिए गए रक्त की आपूर्ति रक्तदाता के शरीर में 24 से 48 घंटे में हो जाती है,
श्री ओझा ने मानव जीवन बचाने के लिए आवश्यक रक्त आपूर्ति के लिए आमजन, युवाओं, महिलाओं से अधिक से अधिक संख्या में उक्त अवसर पर रक्तदान करने का आवाहन किया है।यह बाते ज्ञानेंन्द्र ओझा रक्तदान प्रभारी, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी गोरखपुर ने बताई।