हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बहराइच यातायात पुलिस जनपद में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ किए जाने के क्रम में यातायात प्रभारी श्री अनेन्द्र यादव व यातायात पुलिस में कार्यरत समस्त उप निरीक्षकगण को स्पीड लेजर गन का प्रशिक्षण दिया गया जिसके द्वारा मार्गों पर निर्धारित गति से अधिक गति से चलाने वाले वाहनों की स्पीड को माप कर सम्बन्धित चालक/वाहन के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा सकेगी। जिससे यातायात नियमों के उल्लंघन तथा सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। ज्ञातव्य है कि 09 सीटर या उससे अधिक सीटिंग क्षमता के वाहनों के लिए एक्सप्रेसवे पर 100 किमी0 प्रति घण्टा, 4-लेन हाइवे पर 90 किमी0 प्रति घण्टा और नगरपालिका या नगरनिकाय के तहत आने वाली सड़को पर 60 किमी0 प्रति घण्टा तय की गयी है। वहीं मालवाहक वाहनों के लिए यह स्पीड क्रमश: 90 किमी0 प्रति घण्टा और 60 किमी0 प्रति घण्टा तय की गयी है।
उक्त के अतिरिक्त यातायात प्रभारी द्वारा अपने टीम के साथ अग्रसेन चौक से डीगिहा तिराहा (चित्रगुप्त चौक) तक अवैध तरीके से पटरी कब्जा कर यातायात अवरुद्घ किए हुए ठेला दुकानदारों को हटवाया गया।