◆आगामी त्यौहार ईद-उल-जुहा (बकरीद) को सकुशल सम्पन्न कराने, शान्ति, सुरक्षा एवं कानुन व्यवस्था को बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मय थाना को उतरौला पुलिस बल के द्वारा किया गया पैदल गस्त/ फ्लैग मार्च।
शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने हेतु संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की लगातार की जा रही है सघन चेकिंग।
लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
बलरामपुर थाना उतरौला आज दिनांक 16.06.2024 को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार द्वारा थाना को0 उतरौला पुलिस बल के साथ थाना को0 उतरौला क्षेत्रान्तर्गत आगामी त्यौहार ईद-उल-जुहा (बकरीद) को सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु फ्लैग मार्च किया गया।
जनपद के सभ्रांत नागरिकों से अपील है कि बच्चो एवं नवयुवकों को जागरुक करें कि किसी भी तरह की भ्रामक खबर शेयर न करें जिससे किसी भी धर्म की भावनाओं को ठेस पहुँचे । बलरामपुर पुलिस द्वारा सतत निगरानी की जा रही है किसी भी प्रकार की कोई समस्या या असुविधा होने पर तत्काल डायल-112 या सम्बन्धित थाना / चौकी पर सूचना देने का कष्ट करें ।
बलरामपुर पुलिस जनपद में कानून एंव शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कटिबद्द है