हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई)12 जून 2024*
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की डीटीएफ बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को बैठक से संबंधित विभिन्न बिंदुओं के बारे में विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया।
जिसमें जिलाधिकारी ने विद्यालय के नवीन सत्र एवं बच्चों के पंजीकरण तथा पुस्तक वितरण के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों से संपर्क करते हुए बच्चों के पंजीकरण की प्रगति में सुधार लाएं कक्षा 3 से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों के पुस्तकों के वितरण को लेकर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि 18 जून से 30 जून तक पुस्तकों के वितरण का शत प्रतिशत सत्यापन करा लें। तथा सत्यापन में रेंडम आधार पर 10% बच्चों का सत्यापन कर लिया जाए।
जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक एआरपी रेंडम रूप से 10-10 विद्यालयों का सत्यापन एवं खंड शिक्षा अधिकारी न्यूनतम पांच-पांच विद्यालयों का सत्यापन प्रत्येक दशा में कर लें। तथा 24 जून तक रिपोर्ट अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को प्रेषित की जाए।
जिलाधिकारी ने डीबीटी के विषय में भी जानकारी प्राप्त करते हुए 24 जून तक डीबीटी के कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत 19 अवस्थापना सुविधाओं के संतृप्तिकरण को लेकर भी चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूलों में जाकर निरीक्षण करें एवं आधारभूत सुविधाओं को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
समस्त खंड विकास अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विकासखंड स्तर पर एक बैठक करना सुनिश्चित करें। जिसमें एडीओ पंचायत एवं ग्राम पंचायत अधिकारी तथा अध्यापकों को बुलाकर विद्यालय से संबंधित कमियों की जानकारी प्राप्त करते हुए उनको शीघ्र ही संज्ञान में लेते हुए निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने जर्जर भवनों को लेकर भी निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी बच्चा स्कूल खुलने पर जर्जर भवन में ना बैठे यह भी प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए तथा समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शीघ्र ही जर्जर भवनों को चिन्हित करते हुए ध्वस्तीकरण का कार्य कराना सुनिश्चित करें।
मिड डे मील को लेकर भी समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालय खुलने पर रसोई के समान को एक बार प्रत्येक दशा में देख लें कोई भी एक्सपायरी डेट का मसाला या अन्य कोई वस्तु ना हो उसको भी प्रत्येक दशा में देख लें तथा जिलाधिकारी ने कहा कि जिस दिन विद्यालय खुले उस दिन को एक समारोह के रूप में मनाते हुए अध्यापक भी बच्चों के साथ एमडीएम की गुणवत्ता का निरीक्षण करें।
जिलाधिकारी ने बीटीएफ एवं डीटीएफ को लेकर कहा कि उनके सदस्य विद्यालयों में निरीक्षण करें तथा साइंस लैब एवं स्कूलों की अन्य सुविधाओं को भी प्रत्येक दशा में देखें।
उसके उपरांत जिलाधिकारी ने विद्यालयों में वृक्षारोपण को लेकर भी चर्चा की एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देशित किया।
इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ज्ञान सिंह, जिला विकास अधिकारी राम आशीष, जिला विद्यालय निरीक्षक वेदराम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कुलदीप आदिम सहित समस्त खंड विकास अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी तथा नगर पालिका एवं नगर पंचायत के समस्त अधिशासी अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।