हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बहराइच आज दिनाँक 25.06.2024 को रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा पुलिस विभाग के पेंशनर्स के साथ मीटिंग की गयी । मीटिंग में वार्ता के दौरान पुलिस पेंशनर कर्मियों की विभिन्न समस्याओं को विस्तारपूर्वक सुनते हुए उनके निराकरण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये । पुलिस पेंशनर्स के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक स्थायी भवन की मांग यथा शीघ्र पूर्ण किए जाने के साथ साथ चिकित्सा प्रतिपूर्ति के बिलों का भुगतान वरिष्ठता क्रम में किए जाने तथा चलने फिरने में असमर्थ/दिव्यांग पेंशनर्स की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से माननीय न्यायालय में साक्ष्य कराए जाने हेतु दिए गए प्रत्यावेदन पर अपेक्षित कार्यवाही किए जाने हेतु आश्वासन दिया गया । महोदय ने कहा कि पेंशनरों की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता में शामिल है । पेंशनर्स की सहूलियत के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि उन्हें किसी भी तरह की असुविधा न हो । पेंशनर्स अपनी समस्याएं पूर्व से संचालित हो रही वाट्सएप ग्रुप के जरिये भी अवगत करा सकते हैं । पुलिस अधीक्षक ने अपील की कि सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी अपने अनुभव के जरिये विभाग का सहयोग करें जिससे पुलिस प्रणाली को और सुदृढ़ बनाया जा सके । महोदय द्वारा कहा कि पुलिसकर्मी सिर्फ पद से सेवानिवृत्त होते हैं, समाज के प्रति उनके दायित्व सदैव बने रहते हैं। ऐसे में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी अपने सामाजिक दायित्व के प्रति सदैव तत्पर रहें ।