अधिसूचना समाप्त होते ही थाना दिवस किया गया आयोजित, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सुनी फरियाद
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर लोकसभा अधिसूचना समाप्त होते ही थाना दिवस आज किया गया आयोजित राजपत्रिक अधिकारियों ने थाने पर पहुंच कर आए हुए फरियादियों की समस्याओं का निराकरण किया लोकसभा अधिसूचना जारी होने से पूर्व 9 मार्च 2024 को अंतिम थाना दिवस आयोजित हुआ था 4 जून को मतगणना समाप्त होने के बाद 6 जून को अधिसूचना समाप्त हो गई आज शनिवार को थाना दिवस आयोजित किया गया शासन के निर्देश पर दूसरे और चौथे शनिवार को प्रत्येक थाने पर थाना दिवस आयोजित कर थाने पर आने वाले समस्त फरियादियों की समस्याओं का समाधान एक छत के नीचे करने का निर्देश है क्योंकि थाना दिवस पर प्रशासन और पुलिस के राजपत्रित अधिकारी मौजूद रहकर आए हुए फरियादियों की समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश है जिसके अनुपालन में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी सहायक पुलिस अधीक्षक आलोक भाटी गुलरिया चिलुवाताल खोराबार थाने पर पहुंचकर आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी की जो किरकिरी हुई है मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देशित किया है कि फरियाद लेकर आने वाले हर फरियादियों की समस्याओं का हर हाल में समाधान होना चाहिए जिसके अनुपालन में अधिकारीगण अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए अपने अधीनस्थ समस्त कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि अगर जमीनी संबंधित विवाद है तो लेखपाल और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर मामले का निस्तारण करेगी आदेश का अनुपालन न करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जाएगा।