हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर 27 जून राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गोरखपुर के उपाध्यक्ष श्री बंटी श्रीवास्तव की अगुवाई में कई कर्मचारी नेताओं ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री मा० पंकज चौधरी से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात कर उन्हें मंत्री बनने की बधाई दिए और साथ ही कर्मचारियों की मांगों का एक ज्ञापन वित्त राज्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन में माननीय वित्त राज्य मंत्री जी से कर्मचारियों ने निम्न अनुरोध किया है:–
(१) पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल किया जाए।
(२) कोरोना काल में डेढ़ वर्ष के फ्रिज डीए का एरियर दिया जाए।
(३) फिटमेंट फैक्टर 2.68 से बढ़ाकर 3.67 किया जाए।
(४) आठवें वेतन आयोग के लिए समिति का गठन किया जाए।
(5) सभी विभागों के रिक्त पदों पर नियमित भर्ती किया जाए।
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने सभी मांगों को ध्यानपूर्वक पढ़ा और कहा कि सरकार में इसकी कवायत चल रही है सरकार शीघ्र ही इन सभी मांगों को पूरा करने पर विचार करेंगी ।