ब्रेकिंग न्यूज गोरखपुर
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर यातायात पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक यातायात के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी यातायात के नेतृत्व में निरीक्षक यातायात मनोज कुमार राय एवं अन्य यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा रोडवेज एवं स्टेशन रोड तक यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु सड़क पर खड़े रोडवेज बसों के विरुद्ध अभियान चलाया गया । अभियान के अन्तर्गत सड़क पर खड़े 49 रोडवेज बसों का चालान किया गया एवं 06 रोडवेज बसों को एम0वी0एक्ट धारा के अन्तर्गत सीज किया गया तथा रोडवेज बस स्टेशन पर लाउडहेलर के माध्यम से बसों को डिपों के अन्दर ही खड़ा करने हेतु जागरुक किया गया । इसके अतिरिक्त सड़क पर खड़े ठेले, खोमचों को हटवाकर यातायात का सुगम संचालन सुनिश्चित करवाया गया ।