गुमशुदा महिला को बच्चों सहित सकुशल बरामद किया गया
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर थाना गोला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा गुमशुदा बालक/बालिकाओं के त्वरित बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी गोला के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक मधुपनाथ मिश्रा के नेतृत्व व0उ0नि0 बांके यादव मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत गुमशुदगी से संबंधित महिला व 02 बच्चो को सकुशल बरामद किया गया । उक्त के सम्बन्ध में दिनांक 31.05.2024 को थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ था जिसके संबंध में तत्काल थाना स्थानीय पर गुमशुदगी पंजीकृत करते हुए बरामदगी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था । पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गुमशुदा महिला को सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल से सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया ।
बरामदगी में शामिल पुलिस टीम का विवरण-
1. व0उ0नि0 बांके यादव थाना गोला जनपद गोरखपुर
2. कां राकेश यादव थाना गोला जनपद गोरखपुर