हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
जिले के विभिन्न जगहों पर किसान चौपाल का आयोजन गुरुवार को किया गया। जिसमे में किसानो को समेकित कृषि प्रणाली व क्लस्टर में खेती श्री अन्न की खेती, संकर मक्का की खेती, धान की खेती, बीज टीकाकरण से लेकर कीट व्याधि प्रबंधन पर विशेष प्रकाश डाला गया। साथ ही किसानो की समस्याओं को सुना गया और उनका समाधान किया गया । बागवानी, पौधा संरक्षण की योजनाओं की जानकारी दी गई । किसानो को ड्रोन से छिड़काव की विशेषता और उपयोग के बारे में बताया गया। किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में सभी किसानों को सत्यापन करवाने के बारे में बताया गया।