घरेलू विवाद के बाद पत्नी ने बड़ी नहर में लगाई छलांग
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
महराजगंज थाना सिन्दुरिया थाना सिंदुरिया क्षेत्र में घरेलू विवाद के बाद पत्नी ने बड़ी नहर में लगाई छलांग, तो घटना की जानकारी के बाद पति ने भी नहर में कूद आत्महत्या की कोशिश की ।
सिंदुरिया थाना क्षेत्र के पिपरा नारायण गांव की रहने वाली ज्योति का अपने सास से कहा सुनी हो गई । कहांसुनी होने के बाद ज्योति अपनी बहन के साथ निचलौल थाना क्षेत्र के बंजरिया में मायके जाने के लिए जिद करने लगी । बहन के काफी समझाने के बाद भी नहीं मानने पर ज्योति के साथ उसकी बहन ऑटो से सिंदुरिया चौराहे पर पहुंची । सिंदुरिया चौराहे पर ज्योति अपनी बहन को एक ऑटो में बैठा कर कुछ सामान खरीद कर आती हूं ऐसा कह कर चली गई । इसके बाद उसने सिंदुरिया चौराहे के पुल से नहर में छलांग लगा ली । स्थानीय लोगों ने नहर में कूद कर उसको ढूंढने का प्रयास करने लगे घटना की जानकारी होते ही उसका पति मौके पर पहुंचा और उसने भी नहर में छलांग लगा ली जिसको मौके पर मौजूद लोगों ने नहर में कूद कर बचाया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने नदी में कुदे ज्योति के पति को अपने साथ थाने ले गई और स्थानी लोगों की मदद से नदी में उसकी पत्नी की छानबीन कर रही है।