हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
लोक अदालत के प्रचार- प्रसार हेतु तहसीलदारों के साथ बैठक
उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन में माननीय जनपद न्यायाधीश के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संभल के निर्देशन में आज दिनांक 25.06.2024 को जनपद न्यायालय संभल में दिनांक 13.07.2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में वादों के निस्तारण के संबंध में तहसीलदार चंदौसी, तहसीलदार गुन्नौर, व श्रमायुक्त चंदौसी के साथ अधोहस्ताक्षरी के विश्राम कक्ष में बैठक आहूत की गयी।
श्रीमती अर्चना सिंह, प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, संभल स्थित चंदौसी द्वारा वादकारियों से अपील की गयी कि दिनांक 13.07.2024 में आयोजित होने वाली लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित करायें।