थाना फखरपुर पुलिस चोरी का सफल अनावरण CCTV फुटेज के आधार पर
चोरी करने वाले 01 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 10000 रूपये नगद बरामद
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर्
बहराइच थाना फखरपुर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री रामानन्द कुशवाहा के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कैसरगंज श्री रूपेन्द्र गौड़ के नेतृत्व में गठित थाना फखऱपुर पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत मु0अ0सं0- 253/2024 धारा 380/411 भा0द0वि0 थाना फखरपुर, जनपद- बहराइच से सम्बन्धित प्रकाश में आये 01आरोपी 1. सर्वेश यादव पुत्र सुन्दर यादव निवासी ग्राम भिलौरा काजी बगियापुरवा थाना फखऱपुर बहराइच को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से श्रीमती पूर्णिमा तोमर के हार्डवेयर की दुकान से चोरी गयी सम्पति 10000 रूपया नगद बरामद किया गया ।
बताते चलें कि दिनांक 23.6.2024 वादी श्रीमती पूर्णिमा तोमर वत्स पत्नी व्योमेश सिंह निवासी बेदौरा थाना फखरपुर जनपद बहराइच द्वारा सूचना दिया कि एक व्यक्ति मेरे हार्डवेयर की दुकान के काउटर 20000 रूपये चुरा ले जाने के सम्बन्ध में दाखिल किया । तहरीर के आधार पर थाना फखरपुर में मु0अ0सं0 253/2024 धारा 380 भा0द0वि0 व बढोत्तरी धारा 411 भा0द0वि बनाम अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था । घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक श्री करूणाकर पाण्डेय द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी बरामदगी हेतु टीम का गठन किया गया । आज दिनांक 23.6.2024 को थाना फखरपुर पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत व सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अभियुक्त 1. सर्वेश यादव पुत्र सुन्दर यादव निवासी ग्राम भिलौरा काजी बगियापुरवा थाना फखऱपुर बहराइच को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की किये 10000 रूपया बरामद कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना फखरपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी
गिरफ्तार कर्ता टीम-
1.उ0नि0 श्री विरेन्द्र कुमार मिश्रा
2.हे0का0 अंजनी त्रिपाठी