ब्रेकिंग न्यूज बस्ती
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बस्ती, थाना A. H. T. U. शासन द्वारा चलाए जा रहे बालश्रम/भिक्षावृत्ति अभियान के अंतर्गत थाना ए0एच0टी0यू0 प्रभारी श्री विनय कुमार पाठक, हे0का0 अरुण यादव, का0 ओम प्रकाश यादव, का0 विशाल सोनी व म0का0 अनीता यादव के श्रम प्रर्वतन अधिकारी श्री नागेन्द्र त्रिपाठी व श्री विनय दुबे के साथ क्षेत्र में बालश्रम/ भिक्षावृत्ति अभियान चलाया गया । अभियान के अंतर्गत आमजन, भिन्न-भिन्न दुकानों, बस ड्राइवर, कंडक्टर, टेंपों चालक एवं होटल-ढाबा, ऑटोमोबाइल को बाल श्रम अधिनियम के बारे में बताया गया एवं जागरुकता अभियान प्रचार-प्रसार किया गया । बालश्रम अभियान के दौरान थाना क्षेत्र रूधौली के अंतर्गत अलग-अलग प्रतिष्ठानों से बाल श्रम करते हुये 06 बच्चों को रेस्क्यू किया गया तथा भविष्य में बालश्रम ना कराने की चेतावनी देते रेस्क्यू किये गये बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। श्रम विभाग द्वारा नियोक्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अम्ल में लाई जायेगी। सभी प्रतिष्ठानों के मालिको को भविष्य में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों से काम न कराने की हिदायत दी गयी।