ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर थाना S.H.T.U. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में आज दिनांक 24.06.2024 को जनपद गोरखपुर के रिज़र्व पुलिस लाइन के व्हाइट हाउस सभागार में, पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद गोरखपुर की अध्यक्षता में SJPU और AHTU की मासिक समीक्षा एवं समन्वय बैठक की गयी । मासिक समीक्षा बैठक में महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जारी पत्र , किशोर न्याय अधिनियम 2015 व पाक्सो एक्ट का कड़ाई से अनुपालन , सरकारी तंत्र द्वारा बच्चों को रेस्क्यू करते समय एकांतता व गोेपनीता बनाए रखने , यौन उत्पीड़न से बालकों का संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत धारा 24(5) का अनुपालन, पाक्सो एक्ट के प्रकरणो में सी0डब्लु0सी0 के समक्ष शत प्रतिशत रिर्पोटिंग हेतु बाल कल्याण अधिकारी व उपस्थित मुन्शीगण को निर्देशित किया गया तथा अनुसंधान एवं अभियोजन, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी/ विवेचक के समक्ष आ रही समस्या, बाल श्रम और भिक्षावृत्ति ,मानव तस्करी की रोकथाम , पीटी आफेन्स में किशोर न्याय आदर्श नियम 08 का अनुपालन और बाल कल्याण अधिकारी के कर्तव्य और विवेचक के समक्ष आ रही समस्या व उनके निस्तारण के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। *बैठक में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्रीमति वन्दना सिंह, सदस्यगण श्री अरूण कुमार सिंह, श्री जय प्रकाश आर्य, श्रीमती उषा विश्वकर्मा, उपकारापाल श्री मति कृष्णा कुमारी, मानव सेवा संस्थान, श्रम विभाग, आरपीएफ, यूनिसेफ, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला बाल संरक्षण ईकाई के सदस्य , अन्य सम्बन्धित संस्थानो के प्रभारी/सदस्य, चाइल्ड हेल्प लाइन कोआर्डिनेटर, समस्त थानों के बाल कल्याण अधिकारी व थाना AHT प्रभारी जटाशंकर कुमार व समस्त स्टाफ उपस्थित रहे ।