Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

थाना कोतवाली पुलिस, स्वाट टीम, एस0ओ0जी0 टीम व सर्विलांस टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत पिकौरा दत्तूराय गांधीनगर से हुए अपहरण से सम्बंधित 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार




हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर


बस्ती थाना कोतवाली पुलिस, स्वाट टीम, एस0ओ0जी0 टीम व सर्विलांस टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में दिनांक-12.07.2024 को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत पिकौरा दत्तूराय गांधीनगर से मोहित यादव के अपहरण के संबंध में पंजीकृत मु0अ0सं0-283/2024 धारा-140(1), 333, 324(4), 115(2), 191(2) BNS से संबंधित 03 अभियुक्तों यथाक्रमशः 1- आदित्य विक्रम सिंह 2- प्रेरित पाल उर्फ गोरख 3- अनुद्राक्ष पांण्डेय को दिनांक-17.07.2024 को गिरफ्तार कर अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है |

गिरफ्तारी/ बरामदगी के आधार पर धारा-103(1), 238 BNS की वृद्धि कर अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है |


बरामदगी का विवरण-

1- एक अदद चार पहिया वाहन-थार गाड़ी संख्या-UP-32-NT-6566 |

2- एक अदद अपाचे मोटरसाइकिल गाड़ी संख्या-UP51AZ5333 ।

3- दो अदद मोबाइल (अभियुक्तों का) |

4- एक अदद मोबाइल, काल लेटर, रजिस्ट्रेशन पेपर (अपहृत का)


बताते चलें कि दिनांक-12.07.2024 को अविनाश सिंह पुत्र स्व0 अमरेन्द्र सिंह निवासी पिकौरा दत्तूराय गांधीनगर जनपद बस्ती द्वारा लिखित प्रार्थना-पत्र दिया गया कि दिनांक-12.07.2024 को समय करीब 14:00 बजे मोहल्ले के लोगों द्वारा मुझे फोन करके बताया गया कि आपके घर मे मारपीट व तोड़-फोड़ की जा रही है, जिस पर जब मैं घर पहुँचा तो पाया कि मोहित यादव (अपहृत) उर्फ रत्नेश यादव पुत्र स्व0 मुकेश यादव जोकि मेरे यहाँ किराये पर कमरा लेकर रहता था, जिसे 1- आदित्य विक्रम सिंह, 2-*पुलकित गर्ग, *3- सत्यम कसौधन, 4- मोनू, 5- सैय्यद इल्हान व उनके साथ अन्य कुछ लड़के आकर मोहित यादव के कमरे में घुस कर तोड़-फोड़ किये है एवं  मार-पीट के दौरान जब वह बाथरूम में घुसा तो उसे वहाँ से खिंचकर नीचे ले जाकर कुछ दूर पैदल चलते हुए मुख्य मार्ग पर आकर चार पहिया वाहन से अपहरण करके हत्या करने की नियत से लेकर भाग गये, जिस पर थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0-283/2024 धारा-140(1), 333, 324(4), 115(2), 191(2) BNS. पंजीकृत कर 1- आदित्य विक्रम सिंह 2- प्रेरित पाल उर्फ गोरख 3- अनुद्राक्ष पांण्डेय को दिनांक-17.07.2024 को गिरफ्तार कर बस्ती पुलिस टीम द्वारा एसडीआरएफ के समन्वय से घाघरा/ कुआनो नदी में अपहृत मोहित के शव के तलाश हेतु अपहृत मोहित के शव की तलाश की जा रही है एवं अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है | 


बताते चलें कि अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताया गया कि मोहित यादव ने सत्यम कसौधन को धोखे से बुलाकर उसका एक अश्लील वीडियो बना लिया था जिससे वह उसे ब्लैकमेल करता रहता था, जिसे हटाने के लिए हम लोगों ने मोहित को अगवा कर मारपीट कर घाघरा/ कुआनो नदी में शव को फेक दिया गया था |


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-


1- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विजय कुमार मय पुलिस टीम जनपद बस्ती |

2- प्रभारी स्वाट टीम उमाशंकर तिवारी मय पुलिस टीम जनपद बस्ती |

3- प्रभारी एस0ओ0जी0 टीम जनार्दन प्रसाद मय पुलिस टीम जनपद बस्ती |

4- प्रभारी सर्विलांस टीम शशिकांत मय पुलिस टीम जनपद बस्ती |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies