हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बहराइच थाना दरगाह शरीफ श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, बहराइच द्वारा अपराध की रोकथाम अपराध व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय नगर बहराइच व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नगर के कुशल निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक श्री चंद्रेश कुमार थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच नेतृत्व में तलाश वांछित अभियुक्त टीम गठित कर उ०नि० इन्द्रजीत यादव हे०का० इन्द्रासन गौड़ व चीता 16 के कर्मचारी हे0का0 महेश चन्द्र उपाध्याय व हे0का0 जाबिर खान के थाना हाजा से रवाना होकर मुखबिर की सूचना पर आसाम चौराहे के पास मल्हीपुर रोड से थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 256/2024 धारा 256/2024 धारा 109 (1)/115(2) भा०न्या०सं० से सम्बन्धित अभि० नबी अहमद उर्फ समीर नि० पलरीबाग थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच को समय करीब 11:05 बजे गिरफ्तार कर मा० न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तारी टीम-
1. उ0नि0 इन्द्रजीत यादव
2. हे0का0 इन्द्रासन गौड़
3. हे0का0 अभिमन्यु यादव
4. हे0का0 महेश चन्द्र उपाध्याय
5. हे0का0 जाबिर खान
थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच