हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर थाना कैण्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा लूट के अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक कैण्ट के नेतृत्व में उ0नि0 रामानुज सिंह यादव मय टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मु0अ0सं0 400/24 अंतर्गत धारा 309 (4)/317(2)/3(5) BNS बढ़ोत्तरी धारा 317(2) BNS व मु0अ0सं0 256/2024 धारा 392 IPC बढ़ोत्तरी धारा 411 IPC से संबंधित अभियुक्त 1. आकाश गुप्ता उर्फ राजा पुत्र राजेश गुप्ता निवासी मोहरीपुर पासी टोला थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर, 2. प्रिंस बासफोड उर्फ सन्नी उर्फ जंगली पुत्र भोला बांसफोड निवासी बिछिया हनुमान मन्दिर शहीद गली थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर व 3. प्रिंस चौहान पुत्र प्रहलाद चौहान निवासी रुस्तमपुर पक्का गांव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर को लूट की 01 अदद मोबाइल एवं 950 रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया है । उक्त बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में सम्मुख अंकित धाराओं की बढ़ोत्तरी की गयी ।
बताते चलें कि अभियुक्तों द्वारा दिनांक 13/7/2024 को शास्त्री चौक से वादी मुकदमा के मोबाइल को छीन लिया गया था जिसके संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 400/24 धारा 309 (4)/3(5) BNS पंजीकृत किया गया था जिसके संबंध में अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए संबंधित मोबाइल बरामद की गयी । दिनांक 30/अप्रैल/2024 को कचहरी बस स्टैंड से अभियुक्तों द्वारा वादी मुकदमा का मोबाइल छीना गया था जिसके संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय मु0अ0सं0 256/2024 धारा 392 IPC पंजीकृत किया गया था जिससे संबंधित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि कचहरी बस स्टैंड से छीने गये मोबाइल को हमने नेपाल ले जाकर बेच दिया है जिससे संबंधित बचे हुए पैसे हमारे पास से बरामद हुए हैं।
गिरफ्तारी की टीम-
1. उ0नि0 रामानुज सिंह यादव चौकी प्रभारी कलेक्ट्रेट थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 महेश चौबे चौकी प्रभारी रेलवे थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
3. उ0नि0 रमेश चन्द्र चौधरी चौकी प्रभारी बेतियाहाता थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
4. प्र0उ0नि0 अँकुर सिंह थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
5. का0 उमाशंकर गिरी थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
6. का0 पप्पू कुमार थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
7. हे0का0 बीरेन्द्र तिवारी थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
8. का0 राजनरायण धुर्यवंशी थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर