हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बहराइच थाना पयागपुर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा रोकथाम जुर्म जरायम एवं क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (नगर) श्री रामानन्द कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी पयागपुर श्री हीरालाल कन्नौजिया के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक पयागपुर श्री करुणाकर पाण्डेय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 46/2024 धारा 457/380/411 भा0द0वि0, मु0अ0सं0 89/2024 धारा 457/380/411 भा0द0वि0, मु0अ0सं0 104/2024 धारा 457/380/411 भा0द0वि0, मु0अ0सं0 263/2024 धारा 454/380/411 भा0द0वि0, मु0अ0सं0 350/2024 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 में प्रकाश में आये 01 नफर अभियुक्त को आज दिनांक 19.07.2024 को समय 06.00 बजे पयागपुर क्षेत्र के बबया पुल के पास से मय बरामद माल के गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय बहराइच रवाना किया गया ।
अभियुक्त का नाम पता
01. दिनेश उर्फ कालिया पुत्र कैलाश लोनिया निवासी बबया दा0 रुकनापुर थाना पयागपुर जनपद बहराइच
बरामद सम्पत्ति
01 अदद एल्युमीनियम का भगौना व 01 अदद स्टील का पलटा, 01 अदद फूल की थाली, नेपाली रुपया 1950, 1100 रुपये एक जोड़ी पायल सफेद धातु की, 1000 रुपये व एक जोड़ी सफेद धातु की पायल व आधार कार्ड जिसका नं0 849428305091 है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. उ0नि0 श्री विपिन कुमार
2. उ0नि0 श्री रमेश चन्द्र
3. उ0नि0 श्री अरुण कुमार द्विवेदी
4. उ0नि0 श्री राजेश पाण्डेय
5. हे0का0 शेख असफाक आलम
6. का0 अर्पित तिवारी