थाना कोतवाली पुलिस, एसओजी,स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद किया गया
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बस्ती थाना कोतवाली पुलिस अधीक्षक बस्ती के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री विजय कुमार दुबे के नेतृत्व में आज दिनांक 21.07.2024 को मोहित यादव अपहरण मुकदमा अपराध संख्या 283/24 धारा 140(1),333,324(4),115(2),191(2),103(1)238 भारतीय न्याय स0 से संबंधित 03 अभियुक्त 1. प्रतीक मिश्रा पुत्र रवि प्रकाश मिश्रा निवासी निपानिया उम्र 24 वर्ष थाना कोतवाली जनपद बस्ती 2. विवेक पाल पुत्र अशोक पाल निवासी कटोधा उम्र 27 वर्ष 3. आशुतोष पाठक पुत्र द्वारिका पाठक निवासी हवेली खास बड़ेबन उम्र 24 वर्ष को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय बस्ती भेजा गया ।
बरामदगी
1.घटना में प्रयुक्त वाहन UP 51 AZ 2658।
गिरफ्तारी टीम का विवरण
1. प्रभारी निरीक्षक श्री विजय कुमार दुबे थाना कोतवाली जनपद बस्ती
2. निरीक्षक श्री अनिल कुमार यादव थाना कोतवाली जनपद बस्ती
3. उपनिरीक्षक श्री अयूब खां थाना कोतवाली जनपद बस्ती
4. उपनिरीक्षक अजय कुमार सिंह थाना कोतवाली जनपद बस्ती
5. उपनिरीक्षक श्री मुन्नालाल मौर्य थाना कोतवाली जनपद बस्ती
6. कांस्टेबल शेरू चौहान थाना कोतवाली जनपद बस्ती
7. कांस्टेबल देवी लाल साहनी थाना कोतवाली जनपद बस्ती
8. हेड कांस्टेबल अनिल कुमार थाना कोतवाली जनपद बस्ती
9. कांस्टेबल चंद्रप्रकाश मिश्रा थाना कोतवाली जनपद बस्ती