हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
जिले में पुलिस ने चलाया विशेष धर-पकड़ अभियान, 87 अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार
सारण पुलिस कप्तान डॉ. कुमार आशीष ने गुरुवार को बताया कि असमाजिक तत्वों/अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन/बिक्री/भंडारण/निर्माण/परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए। बीते रात्रि में विशेष धर पकड़ अभियान चलाया गया। इस अभियान में कुल 87 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।जिसमें लूट के कांड में-01, पुलिस पर हमला के कांड में-02, हत्या के प्रयास के कांड में-09, चोरी में-06, अनु0जाति/जनजाति के कांड में-03, वारंट में-34, मद्यनिषेध में-26, खनन में-03 तथा अन्य कांड के 03 अभियुक्त शामिल है। जिलें में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से 2,66,500 रू0 जुर्माना राशि वसूली गई।