फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र के मोहल्ला काशीराम विहार कोटला रोड मंडी समिति के पास एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई
-बेटी बोली रात को पड़ोस का ही एक युवक आया था घर
फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र के मोहल्ला काशीराम विहार कोटला रोड मंडी समिति के पास एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। थानाध्यक्ष उत्तर सहित थाना पुलिस टीम संग मौके पर पहुंचे घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के साथ शव पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल भिजवाया गया।
थाना उत्तर क्षेत्र के मोहल्ला काशीराम विहार कालोनी कोटला रोड मंडी समिति के पास निवासी 40 वर्षीय लता पत्नी मनोज कुमार का शव बुधवार को घर पर चारपाई पर पड़ा मिला। सूचना पर थानाध्यक्ष वैभव कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। वहीं, फोरेंसिक टीम भी मौके पर आ गई। टीम ने घटना स्थल का जायजा लिया है। मृतका की बेटी दीक्षा ने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात घर पर छोटू नामक युवक जो पड़ोस में रहता है, वह आया था। बुधवार सुबह वह मां के कमरे में गई तो वह सो रही थी। उसके बाद वह वापस चली आई। उसके बाद दोपहर में जब वह दोबारा गई तो वह मृत अवस्था में पड़ी हुई थी।