फिरोजाबाद: शादी समारोह में डीजे पर नागिन डांस को लेकर जमकर मारपीट
फेंकी गईं कुर्सियां, आपस में भिड़े कन्या पक्ष के लोग
फिरोजाबाद। शादी समारोह में डीजे पर नागिन डांस करने को लेकर कन्या पक्ष के लोगों के बीच ही आपस में जमकर मारपीट हो गई। लाठी डंडों के साथ ही कुर्सियां फेंकी गईं। मारपीट का वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल हो रहा है। इस मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं।
रविवार रात थाना मक्खनपुर क्षेत्र के वंदना गेस्ट हाउस में शादी समारोह का आयोजन था। मक्खनपुर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी में सभी रिश्तेदारों को भी बुलाया था। मैरिज होम में डीजे लगा हुआ था, जिस पर कन्या पक्ष के लोग डांस कर रहे थे। तभी कन्या पक्ष के ही कुछ युवक वहां नागिन डांस करने के लिए आ गए। वहां डांस करने को लेकर कहासुनी हो गई। उसके बाद युवकों के बीच में गाली गलौज के साथ ही मारपीट शुरू हो गई। देखते ही देखते चल रही दावत की कुर्सियों को उठाकर फेंका जाने लगा।
इस दौरान दावत बंद हो गई। लोग उठकर भाग खड़े हुए। बीच बचाव करने पहुंची महिलाओं के साथ भी धक्का मुक्की की गई। दोनों ओर से लाठी डंडे और कुर्सियां फेंकी गईं। इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। हालांकि घटना को लेकर पुलिस में सूचना नहीं दी गई। बाद में रिश्तेदारों ने ही मामला रफा दफा करा दिया था। बाद में मारपीट करने वाले लोग मैरिज होम से चले गए थे। बारात के पहुंचने पर शादी की रस्में अदा की गईं।
इंस्पेक्टर शिवकुमार चैहान ने बताया कि डीजे पर डांस करने को लेकर कन्या पक्ष के लोगों के बीच मारपीट हुई थी। जिसमें मामूली रूप से लोगों को चोटें आई हैं। अभी तक किसी के द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।