हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 24 जुलाई 2024*
आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय समिति एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से संबंधित प्रमुख बिंदुओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया।
उन्होंने बताया कि जनपद में लखपति दीदी कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने बताया कि जनपद में लखपति आईसीआर के अंतर्गत 376 लखपति दीदी को प्रशिक्षित किया गया है तथा अग्रिम कार्रवाई जारी है।
उन्होंने बताया कि पशुपालन विभाग के अंतर्गत मुर्गी पालन, मनरेगा के अंतर्गत महिला मेट, बैंक सखी, आईसीडीएस विभाग के द्वारा पुष्टाहार वितरण, खाद्य रसद विभाग द्वारा राशन की दुकान, हाईटेक नर्सरी, स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत प्रेरणा कैंटीन, विद्युत विभाग के अंतर्गत विद्युत सखी, एनआरएलएम से जुड़ी महिलाएं महिलाओं को लाभान्वित किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि गुन्नौर एवं संभल विकासखंड में महिला समूह को मुर्गी पालन के अंतर्गत अंडा उत्पादन के क्षेत्र में प्रोत्साहित किया जाए।
परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह द्वारा महिला समूह द्वारा जनपद में तैयार किया जा रहे उत्पादों को लेकर भी जानकारी प्रदान की।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए संभल,चंदौसी, बहजोई में स्टॉल तैयार कराया जाए ताकि वह अपने उत्पादों को बिक्री कर सकें प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि जो ग्रामीण आवास अभी पूर्ण नहीं है उनको बनवाने के लिए निर्देशित किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में अधिक से अधिक मनरेगा के अंतर्गत मानव दिवस सर्जित किए जाएं। मॉडल शॉप का कार्य पूर्ण किया जाए तथा 3 साल से पुराने निष्क्रिय मनरेगा कार्डों को समाप्त किया जाए। जो व्यक्ति ग्राम पंचायत में उपलब्ध नहीं है उनके जॉब कार्ड भी समाप्त किए जाएं तथा किसी भी प्रधान एवं मेठ के रिश्तेदारों के खातों में कोई पैसा हस्तांतरित ना हो यह सुनिश्चित किया जाए। सोत नदी की गाद हटाने एवं महावा नदी के पुनरुद्धार की कार्य योजना तैयार की जाए।
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सहजन के पौधे दिए जाएं। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना एवं गंगा किनारे वृक्षारोपण को लेकर भी चर्चा की गई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह,जिला विकास अधिकारी रामाशीष,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र, उप कृषि निदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।