थाना क्षेत्र अवागढ़ के अंतर्गत शाहनौआ गांव के पास खेतों में यह घटना हुई है
सगे बेटे ने अपने पिता को गोलियों से छलनी कर दिया
तुकमान सिंह पुत्र श्री चंद्र उम्र 52 वर्ष जो कि सरकारी अध्यापक थे
थाना क्षेत्र जलेसर के अंतर्गत बलेसरा में यह पढाने जाते थे
वही उनके बेटे देवेशपाल उर्फ सोनू ने अपने पिता को दोपहर 2 बजे गोली मार दी, जिससे तुकमान सिंह की मौके पर ही मौत हो गई
सूत्रों द्वारा यह भी बताया गया कि तुकमान सिंह की दो पत्नियां थी
थाना अवागढ़ के प्रभारी अंकुश राघव तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे वहीं फील्ड यूनिट को भी बुलाया
घटना की सूचना पाते ही क्षेत्राधिकारी जलेसर कृष्ण मुरारी भी मौके पर पहुंच गए
शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए एटा भेज दिया है
एटा से जिला संवाददाता वीरबहादुर वीरू की रिपोर्ट