हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई)18 जुलाई 2024*
आज जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया ने कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी कार्यालय के समस्त पटल सहायक के कक्षों का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कक्षों की साफ सफाई को लेकर निर्देशित करते हुए कहा कि साफ सफाई का कार्य एवं, कक्षों की साज सज्जा एक सप्ताह में कराना सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि अच्छी साफ सफाई के साथ आप बैठेंगे तो आने वाले लोगों को भी अच्छा महसूस होगा।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग किसी भी दशा में ना हो इसको सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर दीपक चौधरी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।