हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का किया गया आयोजन*
जिलाधिकारी ने शासन की विभिन्न योजनाओं के विषय में किसानों को किया जागरूक
किसान बंधु कार्बन क्रेडिट योजना का अधिक से अधिक उठाएं लाभ..... जिलाधिकारी
सम्भल ( बहजोई) 18 जुलाई 2024
आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी डाॅ महावीर सिंह द्वारा धान की फसल ,गन्ना ,उड़द तथा इस मौसम में किसान भाईयों द्वारा उपजाई जाने वाली फसलों एवं उनमें लगने वाले रोग तथा उपचार के विषय में विस्तार पूर्वक बताया।
कृषि उपनिदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी ने कृषि विभाग से संबंधित प्रमुख योजनाओं, ड्रोन दीदी के विषय में जानकारी दी। भूमि संरक्षण अधिकारी ओंकार सिंह द्वारा जल संरक्षण से संबंधित योजनाओं के विषय में बताया। उन्होंने खेत तालाब योजना के विषय में बताया इसमें ऑनलाइन आवेदन तथा 50 प्रतिशत अनुदान के विषय में किसानों को जानकारी दी।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने विभाग द्वारा खुरपका मुहपका के चल रहे टीकाकरण अभियान तथा बकरी पालन के विषय में बताया, पशुधन सहभागिता योजना के विषय में जिलाधिकारी ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण योजना है इसमें प्रति गाय 1500 रुपये शासन की तरफ से गाय पालने के दिए जाते हैं।
उर्वरक तथा प्रधानमंत्री जन औषधीय केन्द्र,तथा सहकारिता विभाग द्वारा किसानों को दिए जाने वाले ऋण के विषय में ए. आर कॉपरेटिव द्वारा बताया गया।
जिला कृषि अधिकारी द्वारा खाद,बीज तथा फसल बीमा योजना के विषय में किसान भाईयों को जानकारी दी गयी। उपनिदेशक कृषि द्वारा फार्मर रजिस्ट्री तथा पीएम कुसुम योजना के अन्तर्गत सोलर पम्प तथा वृक्षारोपण आदि के विषय में जानकर प्रदान की।
मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने कहा कि विकसित भारत का संकल्प किसान भाइयों की सहयोग से ही पूरा होगा।
जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित किसानों से उनकी समस्याओं के विषय में जानकारी प्राप्त की जिसमें निराश्रित गोवंश, विद्युत ओवरलोड, खसरा खतौनी, के विषय में किसानों द्वारा अवगत कराया इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने किसानों को जगत का तात बताया। जिलाधिकारी ने कहा कि भारत में कम से कम तीन फैसले साल में उगाई जाती हैं और उन्होंने कहा की किसानों को मोटा अनाज अर्थात श्री अन्न को उपजाने का कार्य भी किया जाना चाहिए।
जिलाधिकारी ने माननीय मुख्यमंत्री पशुधन सहभागिता योजना, फार्मर रजिस्ट्री,मृदा स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, मीलिया डुबिया अर्थात मालाबार नीम के विषय में भी किसानों को जानकारी दी उन्होंने कहा कि मालाबार नीम को अपनाकर किसान समृद्ध हो सकता है और उन्होंने कहा कि किसान का दायित्व सबसे पहले भूमि के प्रति है।
जिलाधिकारी ने कार्बन क्रेडिट योजना के विषय में भी किसानों को बताया और उससे ज्यादा से ज्यादा जुड़ने के लिए भी जागरूक किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र, कृषि उपनिदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी, जिला कृषि अधिकारी प्रबोध कुमार मिश्रा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पंकज बिश्नोई, भूमि संरक्षण अधिकारी ओंकार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र कुमार पांडेय, जिला उद्यान अधिकारी शुघर सिंह, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, एस ई विद्युत विनोद कुमार गुप्ता, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार सहित समस्त संबंधित अधिकारी एवं किसान बंधु उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।