Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की बैठक का आयोजन किया गया।

 हम भारती न्यूज़ 

मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह 

संभल से खास खबर 





सम्भल ( बहजोई)  16 जुलाई 2024*

आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की बैठक का आयोजन किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा द्वारा बेसिक शिक्षा से संबंधित प्रमुख बिन्दुओं  के विषय में जिलाधिकारी को अवगत कराया। शिक्षकों की आनलाईन उपस्थित तथा  विद्यालय से संबंधित 12 रजिस्टर के विषय में भी चर्चा की गई।  जिलाधिकारी ने उपस्थित को लेकर पदाधिकारियों के साथ वार्ता को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समस्त एआरपी को निर्देशित करते हुए कहा कि  ऑनलाइन उपस्थिति के लिए अध्यापकों को प्रेरित करें। विद्यालयों के कायाकल्प को लेकर भी चर्चा की गई जिलाधिकारी ने कायाकल्प के  19 बिंदुओं के संतृप्तीकरण को लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम प्रधानों के माध्यम से शासन की प्राथमिकता के अनुसार विद्यालय एवं आंगनबाड़ियों में कायाकल्प के कार्य कराए जाएं तथा कार्य की गुणवत्ता भी सुनिश्चित की जाए । जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन विद्यालयों में टायलीकरण का कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है  उनमें प्रधानों के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाए  तथा ग्राम प्रधानों के साथ एक बैठक भी लें । संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत में चौकीदार रात्रि में विद्यालयों पर भी निगरानी रखें। जिलाधिकारी ने विद्यालयों की रंगाई पुताई को लेकर भी निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालयों की रंगाई पुताई अच्छी गुणवत्ता युक्त हो तथा  संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मी विद्यालयों की साफ सफाई का कार्य भी सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम प्रधान विद्यालय की संबंधित पंजिका पर भी हस्ताक्षर करें तथा एसएमसी की मीटिंग में भी प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। विद्युत विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन का कार्य संतृप्तिकरण किया जाए। जिलाधिकारी ने हाई टेंशन लाइन को लेकर भी संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालयों से कोई भी हाई टेंशन लाइन ना गुजरे यह सुनिश्चित किया जाए । विद्यालयों की चाहरदिवारी को लेकर भी निर्देशित करते हुए कहा कि अच्छी गुणवत्ता युक्त  चाहरदिवारी का निर्माण सुनिश्चित किया जाए। बैठक में गतिमान कार्यों के विवरण, निर्माणाधीन 15 विद्यालय भवनों के पुनर्निर्माण कक्ष कक्षाओं के टायलीकरण,को लेकर भी चर्चा की गई जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन विद्यालयों के हैंडओवर को लेकर भी का संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में हैंड ओवर दिवस भी मनाया जाए। नगर विकास विभाग को लेकर संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि नगरीय क्षेत्र वाले विद्यालय शत प्रतिशत कायाकल्प के अन्तर्गत संतृप्त हों । जिलाधिकारी ने  जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा विद्यालयों के किए जाने वाले निरीक्षण को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा कि अगले माह की 15 तारीख तक समस्त अधिकारियों द्वारा निरीक्षण शत प्रतिशत कर लिए जाएं तथा जिलाधिकारी ने डीटीएफ  के अंतर्गत आने वाले जिला स्तरीय अधिकारियों के विद्यालयों के निरीक्षण 5 के स्थान पर 10 करने को भी निर्देशित किया और जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि जो अधिकारी अपने लक्ष्य से अधिक निरीक्षण करेगा उसको सम्मानित भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड को लेकर भी चर्चा की गई घोस्ट बच्चों को उपस्थित को लेकर भी जिलाधिकारी ने जनपद में सबसे कम 10 उपस्थित वाले स्कूलों के निरीक्षण को लेकर निर्देशित किया । विद्यालय में बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर भी चर्चा की गई और जिलाधिकारी ने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि एक अभियान चलाते हुए विद्यालयों की स्क्रीनिंग की जाए तथा जिन बच्चों की नजर कमजोर हैं उनको चश्मा लगवाया जाए। पाठ्य पुस्तकों के वितरण की प्रगति को लेकर भी चर्चा की गई निपुण भारत अभियान को लेकर भी जानकारी प्राप्त की गई तथा जिलाधिकारी ने जनपद के विकासखंड सम्भल को निपुण बनाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि 3 माह के अंदर विकासखंड संभल को निपुण बनाया जाए तथा 31 दिसंबर 2024 तक समस्त जनपद को निपुण की श्रेणी में लाया जाए। जिलाधिकारी ने ऐसे विद्यालय जो मान्यता प्राप्त नहीं हैं तथा अवैध रूप से संचालित हैं  ऐसे विद्यालयों को  एक अभियान चलाते हुए कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।

     इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, जिला विकास अधिकारी राम आशीष, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ पंकज विश्नोई,जिला विद्यालय निरीक्षक वेदराम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा, समस्त खंड विकास अधिकारी एवं समस्त खंड शिक्षा अधिकारी तथा जिला समन्वयक शिक्षा विभाग एवं समस्त एआरपी अबाउट संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। 

     जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies