Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

पी एम श्री कम्पोजिट स्कूल उनवल प्रथम में हरियाली की बौछार, पौधा लगवाकर दिया जरूरी संदेश पौधे लगाकर आजीवन एक पुत्र की तरह करें परवरिश: प्रधानाध्यापक नवीन त्रिपाठी

 पी एम श्री कम्पोजिट स्कूल उनवल प्रथम में हरियाली की बौछार, पौधा लगवाकर दिया जरूरी संदेश




पौधे लगाकर आजीवन एक पुत्र की तरह करें परवरिश: प्रधानाध्यापक नवीन त्रिपाठी


हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर


उनवल गोरखपुर: मंगलवार को नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर उर्फ उनवल टेकवार के वार्ड नं 3 पी एम श्री कम्पोजिट स्कूल उनवल प्रथम में वृक्षारोपण कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया. प्रधानाध्यापक नवीन त्रिपाठी ने पौधरोपण कर कार्यक्रम के उपरांत कहा कि आज ग्लोवल वार्मिंग के कारण मौसम अपना विकराल रूप तेजी से दिखा रहा है. आंधी, बिजली गिरना, मूसलाधार बारिश, भीषण गर्मी के रूप में प्रकृति हमें हमारी गलतियों को न करने की सीख दे रही है. हमें समय रहते चाहिए कि पौधे लगाकर उनकी आजीवन एक पुत्र की तरह परवरिश करें ताकि आने वाली पीढ़ी को प्राकृतिक आपदाएं न झेलनी पड़ें.

                इस अवसर पर पी एम श्री कम्पोजिट स्कूल उनवल प्रथम प्रधानाध्यापक नवीन त्रिपाठी,अध्यापक बृजेश त्रिपाठी,सूरज सिंह,राजेंद्र यादव, विकास,अध्यापिका सीमा पाण्डेय,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies