हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बलरामपुर थाना कोतवाली देहात पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर श्री बृजनन्दन राय के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात श्री दुर्गेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 17.07.2024 को थाना को0देहात पर पंजीकृत मु0अ0सं0 403/24 धारा 303(2) / 317(2) / 317(4) BNS व मु0अ0सं0 404/24 धारा 303(2)/317(2)/317(4)BNS से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1.सनोज यादव पुत्र रामनरेश यादव निवासी ग्राम धुसाह थाना के0देहात जनपद बलरामपुर 2.भरत वर्मा पुत्र कलहू वर्मा निवासी ग्राम भलुहिया थाना के0देहात जनपद बलरामपुर 3.कौशल किशोर साहू पुत्र कामता प्रसाद निवासी ग्राम धुसाह थाना को0देहात जनपद बलरामपुर को चोरी गये टुल्लू पम्प के साथ प्रस्तावित विश्वविद्यालय के पास वहद ग्राम कोयलरा थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर से गिरप्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है
बताते चलें कि वादी की तहरीरी सूचना पर दिनांक 16.07.2024 को थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0सं0 403/24 धारा 303(2)/317(2)/317(4)BNS थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर तथा मु0अ0सं0 404/24 धारा 303(2)/317(2)/317(4)BNS थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 श्री ओम प्रकाश यादव व उ0नि0 श्री विनीत कुमार सिंह को सुपुर्द की गयी । दौराने विवेचना उच्चाधिकारीगण के दिशा निर्देश के क्रम में हरिहरगंज बाजार से प्राप्त सीसीटीवी कैमरा की फुटेज/पतारसी सुरागरसी के आधार पर अभियुक्त सनोज यादव उपरोक्त की पहचान की गयी जिनसे पूछताछ के क्रम में अभियुक्तगण भरत वर्मा, कौशल किशोर साहू का नाम प्रकाश में आया तथा अभि0गण उपरोक्त की निशादेही पर चोरी गये टिल्लू पम्प (03 अदद) को बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार कर्ता टीमः-
1 उ0नि0 श्री विनीत कुमार सिंह
2 कां0देवेंद्र यादव,
3.कां0विनीत कुमार,
4.कां0मनीष कुमार