Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

देवरिया जिले में विकास की नई इबारत लिखेंगे ये चार आईआईटीयन सांसद,डीएम,एसपी, सीडीओ सभी आईआईटीयन

 देवरिया जिले में विकास की नई इबारत लिखेंगे ये चार आईआईटीयन



सांसद,डीएम,एसपी, सीडीओ सभी आईआईटीयन


देवरिया जिले के सांसद, डीएम,एसपी और सीडीओ सभी आईआईटी के प्रोडक्ट हैं। विकास के मामले में सभी की एक राय है। सभी नई ऊर्जा एवं रचनात्मक सोच के धनी हैं। ऐसे में देवरिया के विकास को लेकर जनपद वासियों की उम्मीदें काफी हद तक बढ़ गई हैं। जिले में वर्तमान में कुछ ऐसा संयोग है कि यहां के आलाअधिकारी आईआईटियन हैं। जिले के डीएम, एसपी और सीडीओ जहां आईआईटी से पढ़ाई की हैं वहीं देवरिया के सांसद भी आईआईटी प्रोडक्ट हैं। माना जा रहा है कि आईआईटीयंस अधिकारियों की जोड़ी जिले के विकास में एक नयी इबारत लिखेंगे


हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर


देवरिया देवरिया जिले में वर्तमान में कुछ ऐसा संयोग है कि यहां के चारों आलाअधिकारी आईआईटियन हैं। इतना ही नहीं देवरिया के सांसद भी आईआईटी के ही प्रॉडक्‍ट हैं। जिले के डीएम, एसपी और सीडीओ जहां आईआईटी से पढ़ाई की हैं वहीं देवरिया के सांसद शशांक मणि त्रिपाठी भी आईआईटी के ही प्रोडक्ट हैं। माना जा रहा है कि आईआईटीयंस अधिकारियों की जोड़ी जिले के विकास को नया आयाम देगी। जिले की डीएम दिव्‍या मित्‍तल, एसपी संकल्प शर्मा और सीडीओ प्रत्यूष पाण्डेय ये तीनों आईआईटी कर चुके हैं।


खास बात यह है कि इन सबकी सोच सकारात्मक हैं और सभी का एक लक्ष्य जिले का विकास करना है। देवरिया जिले के इतिहास में शायद पहली बार ऐसा शुभ संयोग है जब जिले के शीर्ष पदों पर सभी आईआईटी के प्रोडक्ट्स तैनात है। ऐसे में लंबे समय से विकास की बाट जोह रहे जिले के लोगों की उम्मीदें काफी बढ़ गई है।


आईआईटी दिल्ली से बीटेक हैं सांसद शशांक मणि त्रिपाठी


देवरिया लोकसभा क्षेत्र के सांसद शशांक मणि त्रिपाठी आईआईटी दिल्ली से बीटेक की पढ़ाई की है। रचनात्मक सोच के धनी शशांक एक लेखक, राजनीतिज्ञ और सामाजिक उद्यमी हैं। वह जागृति यात्रा और जागृति इंटरप्राइज सेंटर पूर्वांचल के संस्थापक भी हैं। देवरिया के विकास पर इनका खास फोकस है और इसके लिए इन्होंने एक मॉडल भी तैयार किया है। जागृति इंटरप्राइजेज के माध्यम से शशांक ने सैकड़ो युवाओं को रोजगार दिया है।


डीएम दिव्या मित्तल भी आईआईटी दिल्‍ली से बीटेक


देवरिया की डीएम दिव्या मित्तल ने भी आईआईटी दिल्ली से बीटेक किया है। उन्होंने आईआईएम बैंगलोर से एमबीए भी किया है। सिविल सेवा में आने से पहले वह लंदन में जेपी मॉर्गन जैसी प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम कर चुकी हैं। दिव्या मित्तल तेज तर्रार और ईमानदार आईएएस अफसर मानी जाती हैं। देवरिया आने से पूर्व वह संतकबीर नगर और मिर्जापुर की डीएम रह चुकी हैं। वहां इन्होंने अपने कार्यों की बदौलत खास पहचान बनाई थी।


आईआईटी रुड़की से एमटेक हैं एसपी संकल्प शर्मा


देवरिया के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा भी आईआईटी के ही प्रोडक्ट हैं। उन्होंने आईआईटी रुड़की से एमटेक किया है। इंडियन पुलिस सर्विस में आने से पहले वह आईटी सेक्टर में थे। संकल्प शर्मा की गिनती तेज तर्रार और ईमानदार पुलिस अफसरों में होती है। पुलिस विभाग में इन्हें नए-नए प्रयोग के लिए जाना जाता है। बीते साल देवरिया जिले में हुए फतेहपुर कांड और अग्निवीर योजना के विरोध में हुए प्रदर्शन को इन्होंने काफी बुद्धिमानी से कंट्रोल किया था।


कानपुर आईआईटी के प्रोडक्ट हैं सीडीओ प्रत्यूष


देवरिया जिले के मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय ने कानपुर आईआईटी से ग्रेजुएशन किया है। उन्होंने अहमदाबाद आईआईएम से एमबीए भी किया है। प्रत्यूष ने न केवल पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास की बल्कि 21वीं रैंक के साथ टॉपर्स की सूची में शामिल थे।


आईआईटीयंस की जोड़ी से बढ़ी है लोगों की उम्मीदें


देवरिया जिले के गठन के बाद शायद ऐसा पहली बार हुआ है जब जिले के सभी शीर्ष पदों पर आईआईटी के प्रोडक्ट तैनात हैं। पुराना जिला होने के बावजूद देवरिया जिले को विकास के मामले में काफी पिछड़ा माना जाता है। हालांकि यहां विकास और रोजगार की अपार सभावनाएं हैं। मगर नेतृत्व क्षमता के अभाव में जिले का समुचित विकास नहीं हो सका। मगर डीएम, एसपी, सीडीओ और सांसद की प्रतिभा को देखते हुए देवरिया जिले के लोगों की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies