पुरानी पेंशन कर्मचारी के बुढ़ापे का सहारा है पुरानी पेंशन योजना लागू करे सरकार- विनोद राय
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे आज दिनांक 18/07/24 को पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने यांत्रिक कारखाना परिसर गोरखपुर में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर एक कर्मचारी सभा किया तथा पुरानी पेंशन बहाली एवं कर्मचारी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन मुख्य कारखाना प्रबंधक के माध्यम से माननीय वित्त मंत्री भारत सरकार को सौपा । सभा में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के सभी पदाधिकारी तथा सैकड़ो की संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे। सभा में बोलते हुए पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री एवं असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी NFIR श्री विनोद राय ने आज गोंडा के आगे हुए रेल दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया।
उन्होंने पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ द्वारा कर्मचारी हित में कराए गए कार्यों का विवरण विस्तार से बताया।
महामंत्री विनोद राय ने पुरानी पेंशन बहाली में विलंब होने पर कर्मचारियों में पनप रहे आक्रोश को बताया,कारखाने की समस्या हल होने में विलंब जैसे टॉयलेट की व्यवस्था न होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया, सभी शॉप में पंखे तथा पेयजल की व्यवस्था न होने, कार्यालय में ए सी की व्यवस्था न होने,रेलवे हॉस्पिटल की समस्या जैसे फार्मेसी एवं वार्डों में ऐ सी की व्यवस्था खराब होने, गंभीर रोगियों को रेफर करने में आनाकानी, प्राइवेट इलाज करा लेने पर रीइंबर्समेंट में होने वाले विलंब,जर्जर आवास की समस्या जैसे पूर्वोत्तर रेलवे की बहुत सी कॉलोनी जर्जर है एवं छत बारिश में टपक रहे हैं, टाइल्स उखड़े हुए हैं, साफ-सफाई की कमी है , कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाओ में कटौती जैसे शनिवार को छुट्टी लेने पर पूरे दिन का सी एल देना पड़ता है जो गलत है। इस पर प्रशाशन को आड़े हाथों लिया एवं आक्रोश व्यक्त किया तथा उन्होंने कहा की सारी समस्याओं पर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ की प्रशासन से लड़ाई जारी है हर समस्या को हल कराया जाएगा।इस अवसर पर कारखाना मंडल में नए रेलकर्मियों ने पी आर के एस की सदस्यता ग्रहण किया।
नए सदस्यों में श्री अभिषेक गुप्ता,वीरेंद्र गुप्ता,अनिल कुमार,चंदन कुमार,संजय कुमार ,आनंद प्रसाद,राहुल गुप्ता,विवेक पाठक, अक्षय कुमार ,श्वेत श्रीवास्तव,सदस्य बने ।सभा में कारखाना मंडल के श्री दीपक चौधरी ,कुलदीप मणि त्रिपाठी, ईश्वर चंद्र विद्यासागर ने भी अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री एस सी अवस्थी,के एम मिश्रा,संजीव धर , दीपक चौधरी, कुलदीप मणि त्रिपाठी, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, विजय पाठक, जयप्रकाश सिंह, बृजपाल सिंह, सतीश श्रीवास्तव, लक्ष्मी श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव,पदम शुक्ला, राजेश जायसवाल,संजय सिंह,चंद्रेश्वर उपाध्याय,योगेंद्र पाल ,अनिल गौतम, गंगेश प्रसादराजवंशी, दीपक पांडे,सुरेंद्र तिवारी,विनोद मिश्रा,मनोज शुक्ला,ए डी सिंह,सुनील त्रिपाठी,अल्बर्ट पीटर,अमित गुप्ता,नंदन चौधरी,सुरेश मिश्रा,अजय गुप्ता,देवेश सिंह, अंशुमान पाठक, निशांत यादव, संजय श्रीवास्तव,अखिलेश तिवारी,शशि भूषण सिंह,अजय त्रिपाठी ,दीपक प्रजापति,विवेक चक्रवर्ती, धीरज यादव, विनय यादव,अभिषेक गुप्ता, इत्यादि पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।