थाना छावनी पुलिस द्वारा लूट के दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
थाना छावनी पुलिस द्वारा बस्ती मु0अ0सं0 145/2024 धारा 395 /412/ 201 आईपीसी व 146/2024 धारा 395 /397/398 आईपीसी से संबंधित दो वांछित अभियुक्त क्रमशः 1. राजा उर्फ मिश्रा उर्फ एजाज खान पुत्र मंजू निवासी शास्त्री नगर तोपखाना थाना कोतवाली नगर जनपद गोंडा 2. उमेश पांडे पुत्र राधेश्याम पांडे निवासी सिंघाई पूर्व रामनगर तराहट थाना कोतवाली देहात जनपद गोंडा को रामरेखा पुलिया से गिरफ्तार कर आवश्यक विधि कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
बरामदगी का विवरण-
14000 रुपए नकद
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-
1. प्रभारी निरीक्षक छावनी राजेश कुमार तिवारी जनपद बस्ती।
2. उप निरीक्षक हरि राय, थाना छावनी जनपद बस्ती।
3. हे0कां0 राघवेंद्र दुबे, कां0 लवकुश सिंह, का0 अभिमन्यु शर्मा थाना छावनी जनपद बस्ती।