हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 11 जुलाई 2024*
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में बैंकर्स की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें केंद्र एवं राज्य सरकार की लाभार्थी परक विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
जिसमें जिला अग्रणी प्रबंधक केनरा बैंक (एलडीएम) ने जनपद में कार्यरत बैंकों एवं उनकी शाखों के विषय में जिलाधिकारी को अवगत कराया और उन्होंने बताया कि सीडी रेशियो में जनपद ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विभिन्न बैंकों में शासन की योजनाओं के लंबित आवेदनों को लेकर भी चर्चा की गई तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देशित किया। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के प्रथम ऋण एवं द्वितीय तथा तृतीय ऋण को लेकर बैंक वार जानकारी प्राप्त की और संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि बैंक लंबित आवेदनों के निस्तारण में सुधार लाएं।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत बैंकों में सीसीएल रिपोर्ट को लेकर भी जानकारी प्राप्त की तथा जिस बैंक द्वारा बिना कारण आवेदनों को निरस्त किया है उनको संबंधित अधिकारी चेक करें एवं उसकी एक सूची तैयार करें।
परियोजना निदेशक डीआरडीए को निर्देशित करते हुए कहा कि बैंकों में सीसीएल से संबंधित साप्ताहिक समीक्षा करें तथा सबसे खराब प्रगति वाले पांच बैंकों की अलग से समीक्षा बैठक बुलाई जाए।
ओडीओपी को लेकर भी जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त की। जिला ग्राम उद्योग अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम उद्योग योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम को लेकर भी बैंकों में लंबित आवेदन के बारे में जानकारी दी जिसको लेकर जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देशित किया।
केसीसी एवं मत्स्य विभाग योजना को लेकर भी जानकारी प्राप्त की गई जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बैंक की तरफ से योजनाओं के क्रियान्वयन में क्या समस्याएं आरही हैं उससे संबंधित पांच समस्यों को अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रेषित किया जाए। मुद्रा लोन, कृषक बीमा योजना को लेकर भी चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने बैठक में समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि एक टीम के रूप में कार्य करें तथा शासन की प्रमुख योजनाओं पर प्राथमिकता से अपना कार्य करना सुनिश्चित करें। तथा संवेदनशीलता एवं बिना भेदभाव तथा पारदर्शिता से लोगों को योजना से लाभान्वित करें।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, जिला अग्रणी प्रबंधक केनरा बैंक, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र, जिला ग्राम उद्योग अधिकारी सत्यवीर सिंह जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार एवं समस्त खंड विकास अधिकारी तथा संबंधित अधिकारी कर्मचारी एवं बैंकर्स उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।