आईजीआरएस शिकायतों के फर्जी निस्तारण पर मुख्य सचिव ने डाली नकेल, होगा रोजाना रैंडम चेक
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
इन्टीग्रेटेड ग्रीवेंस रिड्रेसल सिस्टम (आईजीआरएस) के ज़रिए होने वाली शिकायतों के फर्जी निस्तारण पर मुख्य सचिव मनोज सिंह का सख़्त रुख़। रोज़ 5 शिकायतों का रेण्डम आधार पर परीक्षण करके सक्षम अधिकारी को भेजकर सत्यापन होगा। फर्जी रिपोर्ट लगाकर निस्तारण हुआ पाया गया तो होगी कार्रवाई।