नेपाली राजस्व विभाग को सोनौली के एक चर्चित सभासद की सरगर्मी से है तलाश
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
सोनौली महराजगंज भारत से पिछले दिनों नेपाल में बड़े पैमाने पर कपड़े की तस्करी के एक मामले में नेपाली राजस्व विभाग की टीम द्वारा अब भारतीय सरहदी कस्बा नगर पंचायत सोनौली के एक सभासद की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
नेपाली राजस्व विभाग द्वारा जानकारी दिया गया है कि, बॉर्डर पर कई तरह के सामानों की तस्करी में यह सभासद वर्षों से संलिप्त रहा है।
बता दें कि विगत दिनों भारतीय सीमा से सटे नेपाल के भैरहवा बाईपास पर चेकिंग के दौरान नेपाली राजस्व विभाग की टीम ने प्याज लदी एक ट्रक में तस्करी के कपड़े और काजू बरामद कर चालक को गिरफ्तार कर तस्करों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत और जांच में जुटी थी कि, राजस्व विभाग को जानकारी मिली कि सोनौली बॉर्डर से तस्करी करने का सरगना सोनौली नगर पंचायत का एक वार्ड सभासद है, जो बीते कई वर्षों से नेपाल में सक्रिय तस्करों के साथ मिलकर तस्करी को अंजाम देता है।
वहीं अब इस मामले में नेपाली राजस्व विभाग की टीम सोनौली के उक्त सभासद की सरगर्मी से तलाश कर रही है।