हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई)1 जुलाई 2024*
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी डॉक्टर राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के द्वितीय चरण एवं स्वास्थ्य विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पंकज बिश्नोई ने बताया कि 1 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान जनपद में चलाया जाएगा तथा 11 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान एवं 1 जुलाई से 31 अगस्त तक स्टॉप डायरिया कैंपेन भी चलाया जाएगा।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अंतर विभागीय गतिविधियों तथा इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न बिंदुओं के विषय में जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत में क्या विशेष व्यवस्थाएं की जा रही है उसके विषय में जिला पंचायत राज अधिकारी से जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसी आंगनबाड़ियों एवं आशाओं को चिन्हित करें जिन्होंने अभी तक संचारी रोग से संबंधित निरीक्षण नहीं किया है। उनकी एक बैठक कराना सुनिश्चित किया जाए ताकि संचारी अभियान सफल हो सके।
नगर पालिका एवं नगर पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि वार्डों में साफ सफाई एवं एंटी लारवा आदि का छिड़काव किया जाए तथा पेयजल की जांच करने को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सार्वजनिक शौचालय को चेक करा लें उन में साफ सफाई प्रत्येक दशा में रहे। तथा ग्राम पंचायत में नाला एवं नालियों की साफ सफाई सुनिश्चित की जाए। शिक्षा विभाग को निर्देशित करते हुए कहा की संचारी रोग अभियान से संबंधित जन जागरूकता के अंतर्गत प्रत्येक सप्ताह का एक रोस्टर तैयार करते हुए पोस्टर एवं वाद विवाद, निबंध प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जाए और उनकी लघु वीडियो भी बनाई जाए ताकि लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जा सके।
पशुपालन विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में शूकर पालकों को चिन्हित किया जाए। तथा बाडों की साफ सफाई को लेकर भी निर्देशित किया।
जिला अभिहित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में अधोमानक सामग्रियों की बिक्री ना हो इसको प्रत्येक दशा में देख लिया।
कृषि एवं उद्यान विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि लोगों को अधिक से अधिक मच्छर रोधी पौधों जैसे नीम, लेमनग्रास, तुलसी,लैवेंडर,गेंदा आदि पौधों को रोपण करने के लिए जागरूक करें ताकि मच्छर जनहित रोग ना पनप सकें।
दस्तक अभियान को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देशित किया जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसी आशाओं को चिन्हित किया जाए जोकि अपनी कार्य करने में गंभीर नहीं है उनको हटाने की प्रक्रिया संज्ञान में लाई जाए।
जननी सुरक्षा योजना के भुगतान को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जुनावई एवं नरौली विकासखंड के ब्लॉक अकाउंट मैनेजर जिन्होंने जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत सबसे कम भुगतान किया है उनको नोटिस जारी किया जाए। जनपद में जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत कोई भुगतान लंबित नहीं रहना चाहिए।
जिलाधिकारी ने आशाओं के भुगतान को लेकर भी निर्देशित करते हुए कहा कि ब्लॉक अकाउंट मैनेजर एवं बीसीपीएम का वेतन तभी निर्गत किया जाए। जब वह आशाओं का भुगतान की प्रक्रिया को सुनिश्चित न कर दें।
जनसंख्या पखवाड़ा को लेकर जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देशित करते हुए कहा कि सास बहू सम्मेलन एवं सारथी वाहन से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए लघु वीडियो बनवा ली जाए ताकि लोगों को अधिक से अधिक जागरूक कर सकें।
इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ज्ञान सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरन्नुम रजा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पंकज बिश्नोई,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कुलदीप आदिम, उप जिलाधिकारी चंदौसी नीतू रानी, डिप्टी कलेक्टर आनंद कटारिया एवं वंदना मिश्रा, उप जिलाधिकारी गुन्नौर रमेश बाबू एवं समस्त संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।