पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ यांत्रिक कारखाना प्रशासन द्वारा सेफ्टी शू के धनराशि की जगह सेफ्टी शू दिए जाने का विरोध करती है
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे आज पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ यांत्रिक कारखाना मंडल के पदाधिकारियो ने महामंत्री एवं असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी एनएफआईआर श्री विनोद राय के निर्देश पर पूर्वोत्तर रेलवे यांत्रिक कारखाना में आगामी यूनियन मान्यता के चुनाव हेतु वृहद जनसंपर्क कार्यक्रम किया। पदाधिकारियो ने यांत्रिक कारखाने के हर शापों में घूम कर कर्मचारियों को पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ द्वारा कर्मचारी हित में कराए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी एवं आगामी मान्यता के चुनाव में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ को भारी मतों से विजई बनाने का निवेदन किया। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ कारखाना मंडल के संयुक्त मंत्री श्री दीपक चौधरी ने बताया कि कारखाना प्रशासन पहले सेफ्टी शू का पैसा सैलरी में लगाने वाला था यह आदेश अब बदल दिया गया।अब सेफ्टी शू खरीद कर कर्मचारियों को दिया जाएगा पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ इस फैसले का विरोध करती है एवं मांग करती है कि पुराने नियम के तहत कर्मचारियों के सैलरी में सेफ्टी शू का पैसा लगाया जाए जिससे कर्मचारी अपने नंबर का एवं अच्छी क्वालिटी का सेफ्टी शू बाजार से खरीद कर पहन सकें। यूनियन मान्यता के चुनाव हेतु कारखाना प्रशासन द्वारा सभी कर्मचारियों का आईडी कार्ड बनवाने का आदेश हुआ है पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने कारखाना प्रशासन से मांग किया है की आईडी कार्ड होल्डर भी खरीद कर सभी कर्मचारियों में बांटा जाए जिससे कर्मचारी आसानी से गले में अपना आईडी कार्ड पहन सके। यूनियन मान्यता के चुनाव हेतु वृहद जनसंपर्क कार्यक्रम में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं संयुक्त मंत्री कारखाना मंडल श्री दीपक चौधरी, कुलदीप मणि त्रिपाठी, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, विजय पाठक, जयप्रकाश सिंह, बृजपाल सिंह, सतीश श्रीवास्तव, सूरज गुप्ता, राजेश जायसवाल, संजय सिंह, गोपाल तिवारी, लक्ष्मी श्रीवास्तव, आर डी सिंह, देवेश सिंह, अंशुमान पाठक, निशांत यादव, अजय त्रिपाठी, दीपक प्रजापति, धीरज यादव, विनय यादव, इत्यादि पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।