ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर यातायात पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यातायात के मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी यातायात के पर्यवेक्षण में टीआई मनोज कुमार राय, टीआई अजीत कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में टीएसआई नरेन्द्र पाल एवं अन्य सहयोगी यातायात कर्मियों की टीम गठित कर शहर की यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया । अभियान के क्रम में रेलवे स्टेशन रोड एवं रोडवेज बस स्टेशन रोड पर अनधिकृत रूप से खड़े 05 डग्गामार बसों के विरूद्व एम०वी०एक्ट के अन्तर्गत चालान/सीज की कार्यवाही की गयी तथा 50000 रु0 शमन शुल्क वसुल कर राजकीय कोष में जमा कराया गया। इसके अलावा अनाधिकृत रूप से खड़े 24 चार पहिया वाहनों का चालान किया गया। सड़को पर लगे ठेले, खोमचे वालों को हटाया गया। असुरन चौराहा से असुरन ओवरब्रिज तक अनधिकृत रूप से खड़े 78 दो/चार पहिया वाहनों के एम०वी०एक्ट के अन्तर्गत चालान किया गया तथा सड़कों पर लगे ठेले, खोमचे वालों को हटाया गया।
यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाया गया तथा वाहन चलाते समय तीन सवारी ना बैठाने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन ना चलाने तथा वाहन को ओवर स्पीड से न चलाने के लिये आम नागरिकों से अपील की गयी। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 547 वाहनों का चालान विभिन्न धाराओ में किया गया तथा 61000 रू0 शमन शुल्क वसुल कर राजकीय कोष में जमा कराया गया। यह कार्यवाही निरन्तर चलती रहेगी।