सी टेट परीक्षा का सॉल्वर गिरफ्तार
एम्स पुलिस ने पकड़ा, मुकदमा दर्ज
गोरखपुर थाना एम्स केंद्रीय शिक्षक पात्रता (सी-टेट) परीक्षा के दौरान एम्स क्षेत्र में बने एक केंद्र पर दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा साल्वर पकड़ा गया। फिंगर प्रिंट मैच न होने पर केंद्र पर तैनात प्रधानाध्यापक ने युवक को पकड़कर एम्स थाने पहुंचाया। थाने पर पुलिस ने जब साल्वर के आधार कार्ड और प्रवेश पत्र की जांच की तो दोनों फर्जी मिला। पुलिस बीएनएस की परीक्षा अधिनियम की धारा में केस दर्ज कर आरोपी मनीष को सोमवार को जेल भेजवा दिया।
पूछताछ में साल्वर की पहचान बिहार नालंदा ओप थाना अंगारी जिला निवासी मनीष कुमार के रूप में हुई। मनीष ने बताया कि वह मऊ जिले के परीक्षार्थी नीरज कुमार सिंह की जगह पर परीक्षा देने आया था। नीरज उसका पूर्व परिचित है। परीक्षा पास कराने पर उसे अच्छा फायदा कराने के लिए कहा था।
रविवार को एम्स क्षेत्र के झारखंडी में बने केंद्र उदया पब्लिक स्कूल में द्वितीय पाली में दो बजे से सी टेट परीक्षा चल रही थी। इस दौरान परीक्षार्थियों का फिंगर प्रिंट का मिलान किया जा रहा था। जिसमे मनीष कुमार का फिंगर प्रिंट का मिलान नहीं हो पाया। मनीष कुमार के पास से फर्जी व कूटरचित प्रवेश पत्र और आधार कार्ड मिला है। उदया पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य कुणाल चतुर्वेदी की तहरीर पर एम्स थाने में केस दर्ज किया गया है।
एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि सी-टेट परीक्षा में दूसरे की जगह बैठा बिहार का साल्वर मनीष पकड़ा गया है। जिस परीक्षार्थी की जगह मनीष परीक्षा दे रहा था, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।