Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

आगामी कांवड़ यात्रा एवं अन्य त्योहारों की दृष्टिगत जनपद के समस्त डीजे संचालकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

 हम भारती न्यूज़ 

मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह 

संभल से खास खबर 



संभल (बहजोई) 8 जुलाई 2024*


      आज जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत द्वारा नवीन तहसील सभागार संभल में आगामी कांवड़ यात्रा एवं अन्य त्योहारों की दृष्टिगत जनपद के समस्त डीजे संचालकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।


         जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि श्रावण मास के अंतर्गत कांवड़ यात्रा निकलती हैं जिसमें डीजे वालों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है तथा शासन द्वारा समय-समय पर त्योहारों से संबंधित गाइडलाइन जारी की जाती है। तथा कांवड़ यात्रा के समय डीजे से संबंधित दुर्घटना भी संज्ञान में आती हैं जैसे डीजे के ऊपर से गिरना एवं डीजे पर करंट आना तथा अधिक ध्वनि होने के कारण एक्सीडेंट होना एवं सांप्रदायिक घटनाओं जैसे मामले प्रकाश में आते हैं शासन की गाइडलाइन के अनुसार निर्धारित मानक के अनुसार डीजे की ऊंचाई हो और चौड़ाई भी इतनी अधिक ना हो कि पूरी सड़क को घेर लें इसी के संबंध में यह बैठक बुलाई गई है। सारे बिंदुओं को अच्छे से समझ लें और उन्होंने कहा कि आम जनमानस को कोई समस्या उत्पन्न ना हो इसको भी प्रत्येक दशा में देख लिया जाए तथा डीजे पर ऐसे गाने ना बजाए जाएं जो किसी धर्म विशेष या समुदाय विशेष से जुड़े हों और उन पर कोई आपत्ति हो। तथा उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु का मौसम चल रहा है डीजे में करंट आने की घटना भी बनी रहती है। तथा पुलिस अधीक्षक ने कहा कि डीजे पर इंसुलेटेड तार हो ताकि कोई दुर्घटना ना घट सके। अगर कोई घटना घटित होती है तो उसमें आपकी जिम्मेदारी तय की जाएगी कानून व्यवस्था में आप अपना सहयोग करें एवं थानों के द्वारा जो निर्देश दिए जाएं उनका भी शत प्रतिशत पालन किया जाए।

       जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि डीजे की ऊंचाई शासन के निर्धारित मानक के अनुसार हो तथा कोई भी पेड़ की डाली एवं तार या किसी मकान का छज्जा आदि को कोई नुकसान ना हो यह भी प्रत्येक दशा में देख लें 

       सभी नियमों का कठोरता से पालन करें अगर कोई भी नियम के विरुद्ध जाएगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई संज्ञान में लायी जाएगी।

       इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, अपर पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा,समस्त क्षेत्राधिकारी एवं समस्त थाना अध्यक्ष तथा जनपद के समस्त डीजे संचालक उपस्थित रहे।

      इसके उपरांत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मोहर्रम एवं कांवड़ यात्रा की दृष्टिगत संभल नगर में चंदौसी चौराहे से चमन सराय, बैंक रोड, अंजुमन मदरसा होते हुए, नखासा चौराहा एवं दीपा सराय तथा हिंदूपुरा खेड़ा तक फ्लैग मार्च किया।


 जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies