जल जमाव की स्थिति ना हो उत्पन्न लगाए गए पंप लगातार चलते रहें :- नगर आयुक्त
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर लगातार बरसात हो रहे शहर क्षेत्र में किसी भी स्थान पर जल जमाव की स्थिति न उत्पन्न होने पाए नगर आयुक्त भ्रमणशील होकर जल जमाव वाले स्थान पर लगाए गए पंपों को लगातार चलने का निर्देश दिया जिससे जल जमाव की स्थिति ना उत्पन्न होने पाए आज नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने मुंशी प्रेमचंद पार्क स्थित सैंपल का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान पंप चल रहा था तथा पानी तेजी से निकल रहा था नगर आयुक्त द्वारा लगातार पंप चलाएं रहने हेतु निर्देश दिया गया इसके अलावा एचपी स्कूल सिविल लाइन जिला अस्पताल विजय चौक टीन घर पुलिया धर्मशाला होते हुए पुन: एचपी स्कूल का निरीक्षण किया गया नालो द्वारा पानी तेजी से निकल रहा था, नगर आयुक्त द्वारा समस्त जोनल समझ सफाई निरीक्षक एवं समस्त अभियंताओं को लगातार पंप चलते रहने एवं लगातार सफाई कर नालों से पॉलीथिन व कूड़ा निकालने हेतु निर्देश दिया गया।