हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
जनपद सम्भल- भारत सरकार द्वारा निर्गत कार्यक्रम संकल्प-HEW के अंतर्गत दिनांक 21 जून से 04 अक्टूबर 2024 तक 100 दिन का विशेष जागरूकता अभियान का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। ‘100 Days Campaign‘ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर 'Women's centric legislation week‘ के अन्र्तगत आज दिनांक 25.07.2024 को विकास खण्ड बहजोई के बहजोई महाविद्यालय, बहजोई में उपस्थित होकर बालिकाओं/महिलाओं केन्द्रित कानूनों के सम्बन्ध में जानकारी दी। महिलाओें का संरक्षण अधिनियम-2005, दहेज प्रतिषेध अधिनियम-1961, महिलाओं का अभद्र चित्रण (निषेध) अधिनियम-1986, कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम-2013, घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम-2005, मातृत्व लाभ अधिनियम-1961, गर्भ का चिकित्सीय समापन अधिनियम-1971, बाल यौन अपराध प्रतिषेध (पोक्सो) अधिनियम-2012 एवं बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम-2013 के बारे में बालिकाओं एवं महिलाओं को विस्तारपूर्वक बताया गया। इसी के साथ बालिकाओं के हितार्थ चलायी जा रही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना जिसके अन्तर्गत छः चरणों में 25000 रू॰ की धनराशि प्रदान की जाती है, के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी। भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही स्पाॅन्सरशिप योजना के अन्तर्गत बालकों के पिता/अभिभावक की मृत्यु अथवा किसी अन्य प्रकार के संकट से ग्रस्त होने पर योजना के अन्तर्गत आवेदन प्रक्रिया आदि के सम्बन्ध में जागरूकता प्रदान की गयी। हिंसा एवं उत्पीड़न या किसी अन्य प्रकार की समस्या से जूझ रही बालिकाओं/महिलाओं हेतु भारत सरकार द्वारा संचालित वन स्टाॅप सेन्टर की कार्यप्रणाली एवं सेन्टर में प्राप्त होने वाली सुविधाओं के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। बालिकाओं को साथ किसी व्यक्ति द्वारा किए जाने वाले गुड टच तथा बैड टच के बारे में जागरूक किया गया। सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 1090, 102, 108 एवं 1076 आदि की जानकारी प्रदान की गई। समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए विद्यालय में उपस्थित सभी बालक-बालिकाओं तथा अध्यापकगणों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ वीरेन्द्र कुमार गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती क्रान्ति, सामाजिक कार्यकर्ता खेमपाल तथा विद्यालय की अध्यापिकाओं डाॅ॰ गीता, गीता रानी, प्रीति शर्मा, सलोनी रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।
(चन्द्रभूषण)
जिला प्रोबेशन अधिकारी
जनपद सम्भल।