हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर थाना चिलुवाताल डॉ0 गौरव ग्रोवर , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी" के संबंध में दिए गए निर्देश के क्रम में व श्री जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक उत्तरी जनपद गोरखपुर व श्री गौरव त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज गोरखपुर के कुशल पर्यवेक्षण व निर्देशन में दिनांक 09.08.2024 को थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर के नेतृत्व में उ0नि0 आशीष कुमार तिवारी मय फोर्स द्वारा मु0अ0सं0 133/2024 धारा 147, 323, 504, 506, 452, 427, 354 भाद0सं0 व मु0अ0सं0 554/2024 धारा 191(2),115(2),309(4), 74,126(2), 352,351(3) बी0एन0एस0 व मु0अ0सं0 553/2024 धारा 309(4),115(2),125,351(3) बी0एन0एस थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त 1.सीमा पत्नी श्रवण उम्र करीब 40 वर्ष 2. श्रवण पुत्र हरिहर प्रसाद उम्र करीब 42 वर्ष निवासीगण करीमनगर पोखरभिण्डा थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर समय करीब 13.30 बजें नकहा ओवरब्रिज से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त गण को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय भेजा गया ।
बताते चलें कि एक दूसरे के विरूद्ध लूट व छेड़खानी जैसे संगीन आरोप लगाकर कई मुकदमे पंजीकृत कराये गये है
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1. उ0नि0 आशीष कुमार तिवारी थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
2. म0उ0नि0 प्रगति यादव थाना चिलुआताल गोरखपुर
3. म0उ0नि0 अंजना कुशवाहा थाना चिलुआताल गोरखपुर
4. म0उ0नि0 ब्युटी सिंह थाना चिलुआताल गोरखपुर
5. म0उ0नि0 मधु कुमारी प्रसाद थाना चिलुआताल गोरखपुर
6. का0राहुल कुमार द्वितीय थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर