हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 9 अगस्त 2024*
इसके उपरांत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जिला संयुक्त चिकित्सालय संभल में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के उपलक्ष्य में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में प्रतिभाग किया और 26 रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी ने रक्तदान करने के लिए लोगों को जागरूक किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
नगर संभल स्थित भगत सिंह चौक पर नगर पालिका परिषद के सौजन्य से काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया
जिसमें जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रतिभाग किया उन्होंने अमर शहीद सरदार भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए नमन किया।
जिलाधिकारी ने 6 अप्रैल 2010 को शहीद हुए अमित की पत्नी पुष्पा रानी को शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं स्वतंत्रता सेनानी प्रेमपाल रस्तोगी के पौत्र को शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन के अमर शहीदों जीवन गाथा पर प्रकाश डाला उन्होंने काकोरी ट्रेन एक्शन के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने कहा कि जो लोग जिस पद पर भी तैनात हैं उस पद पर एक कर्म योगी की तरह कार्य करें।
जिलाधिकारी ने शासन की प्रमुख योजनाओं के विषय में जानकारी दी उन्होंने कहा कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लें वाटर हार्वेस्टिंग घरों में लगवाएं जिससे भूजल का स्तर बढ सके और उन्होंने कहा कि कार्बन क्रेडिट योजना का भी लाभ उठाएं उन्होंने प्रधानमंत्री सहभागिता योजना के विषय में भी जानकारी दी।उन्होंने कहा कहा की जनमानस को शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक किया जाए। पुलिस अधीक्षक द्वारा भी अमर शहीदों को याद किया गया। सभी उपस्थित अतिथियों द्वारा शहीदों के नाम दीप भी प्रज्ज्वलित किये।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी संभल विनय कुमार मिश्रा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संभल डाॅ मणिकांत तिवारी, शहीदों के परिजन एवं नगर पालिका अध्यक्ष सम्भल सहित जनप्रतिनिधि गण एवं समस्त संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।