हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
भगवान बाजार थाना अंतर्गत हुए हत्याकांड में 1 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सारण पुलिस कप्तान डॉ. कुमार आशीष ने गुरुवार को बताया कि 19 अगस्त 2024 की रात्रि भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत पुछरी हटा निवासी वीरेंद्र प्रसाद के पुत्र सुन्नी कुमार को शहर के शिव बाजार निवासी गोलू कुमार अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर आपसी विवाद में चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया। जिसका पीएमसीएच पटना में ईलाज के दौरान मौत हो गई। इस संबंध में भगवान बाजार थाना कांड संख्या 431/24 दर्ज किया गया। जांच के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर इस घटना में संलिप्त अभियुक्त स्वर्गीय दीना चौधरी के पुत्र नरेश चौधरी को 21 अगस्त 2024 को उनके घर पर छापेमारी कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। और गुरुवार को छपरा जेल भेज दिया गया। शेष अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।